नई दिल्ली, जनवरी 11 -- बिग बैश लीग में रविवार को सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। हालांकि इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाजों की नई जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। हाल ही में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत की। हालांकि बाबर आजम पिछले मैचों की तरह इस बार भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। बाबर आजम ने हरिकेंस के कप्तान बेन मैकडरमट ने टॉस जीतकर सिक्सर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।स्मिथ ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर सिंगल लिया और दूसरी गेंद पर ही छक्का जड़कर T20 फॉर्मेट में वापसी का संकेत दिया। स्मिथ ने 16 गेंदों में 19 रन (एक चौका और एक छक्का) बनाए...