नई दिल्ली, जून 11 -- यूपी के लखनऊ में गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में सोमवार को बीबीए छात्र ने फांसी लगा ली। कुछ समय से वह डिप्रेशन में था। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौसेरे भाई विनीत ने बताया कि सोमवार को वासुदेव की मां दीप्ति का जन्मदिन था। रविवार रात 12 बजे वासुदेव ने मां के जन्मदिन पर केक काटा था। सभी लोग बहुत खुश थे। रात में पार्टी होनी थी। इसके पहले ही वासुदेव ने यह कदम उठा लिया। जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। पत्रकारपुरम निवासी चंदन मलिक रायबरेली रोड पर अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स अकादमी चलाते हैं। बेटा वासुदेव मलिक (19) बीबीडी विश्वविद्यालय से बीबीए कर रहा था। कुछ समय पहले वासुदेव का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में ...