नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का पिछला हफ्ता काफी एंटरटेनिंग रहा। जहां गौरव खन्ना के घर में परफॉर्म नहीं करने को लेकर काफी तमाशा हुआ तो वहीं तान्या और अमाल की लव स्टोरी का सच भी घरवालों के सामने आया। इधर कैप्टन्सी टास्क के चलते अशनूर कौर की पोल खुल गई तो उधर शहबाज ने घरवालों को एंटरटेनमेंट देकर सलमान से खूब तारीफें लूटीं। लेकिन अब फिर एक बार वो घड़ी आ चुकी है जब किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए अपना बैग पैक करना होगा। इस हफ्ते किन खिलाड़ियों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है? चलिए जानते हैं।जानें कौन से 6 खिलाड़ी हुए नॉमिनेट बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस 24x7' ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि इस हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे...