नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Bigg Boss 19 Nominated Contestants for this Week: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का सोमवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहा। जहां एक तरफ अरमान मलिक उनकी कैप्टन्सी पर सवाल उठाए जाने से बहुत ज्यादा भड़क गए, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच इस हफ्ते की नॉमिनेशन्स लिस्ट भी आ चुकी है, तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट खतरे में हैं और क्या इनमें आपके पसंदीदा खिलाड़ी का भी है नाम?घरवालों के लपेटे में आया यह कपल अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच हुए झगड़े के बाद खबर आई थी कि बिग बॉस ने दोनों ही खिलाड़ियों को सजा सुनाई है। यानि दोनों खिलाड़ियों को नॉमिनेट कर दिया गया है, लेकिन बिग बॉस ने नॉमिनेशन्स में कई ट्विस्ट लाकर फाइनली जो लिस्ट दी है, उसमें शहबाज का कहीं नाम हैं। ह...