नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के आज रविवार के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टेज पर उनकी को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस काजोल नजर आएंगी। जियो हॉटस्टार पर काजोल के शो 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है और इसी के प्रमोशन के लिए काजोल बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाली हैं। शनिवार को जहां गौरव खन्ना की क्लास लगी थी, वहीं रविवार के वार में सलमान खान अशनूर कौर को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है।वीकेंड का वार में सामने आएगी हकीकत सलमान खान प्रोमो वीडियो में अभिषेक बजाज से पूछते नजर आ रहे हैं कि कैप्टन अभिषेक, क्या आपको पता है कि आपके कैप्टन बनने के पीछे किसका हाथ है? जब अभिषेक अशनूर का नाम लेते हैं तो सलमान खान कहते हैं- आप जैसे दोस्त सबको मिलें। सलमान ख...