नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Bigg Boss 19 Eviction in Weekend ka Vaar: बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि कंटेस्टेंट फरहाना भट को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है। लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फरहाना नहीं बल्कि आवेज दरबार बिग बॉस हाउस से बेघर हो चुके हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले कई प्लेटफॉर्म ने इस बात की पुष्टि की है कि नगमा के बाद अब उनके बॉयफ्रेंड आवेज भी बिग बॉस हाउस को अलविदा कह चुके हैं। पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें एलिमिनेट किया गया है।नीलम और प्रणित भी हुए थे नॉमिनेट लाइव कमेंट्री वाले टास्क के बाद बिग बॉस ने इस हफ्ते गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी को नॉमिनेट किया था। इन सभी खिलाड़ियों को बिग बॉस हाउस में उनकी वीक परफॉर्मेंस के लिए घेरा जा चुका है और स...