नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Bigg Boss 19 Eviction: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में फिर एक बार 'वीकेंड का वार' हफ्ते भर का हिसाब-किताब करने को लेकर लौट आया है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में इस हफ्ते नेहल चुदास्मा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और बशीर अली नॉमिनेटेड थे। बीती रात खबर आई कि वोटों की कमी के चलते प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, लेकि अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक प्रणित नहीं बल्कि नेहल चुदास्मा बाहर हुई हैं। हमेशा की तरह सलमान खान ने वीकेंड में ट्विस्ट लाकर सबके होश उड़ा दिए।प्रणित नहीं यह कंटेस्टेंट हुई एविक्ट! लेकिन नेहल को सपोर्ट कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि एविक्शन के बावजूद नेहल अभी बेघर नहीं हुई हैं, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। जी हां, वही सीक्रेट रूम जिसमें शुरू में फरहाना भट को क...