नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बीते हफ्ते में तान्या मित्तल ने अशनूर कौर के बारे में इतनी सारी बातें कही हैं कि 'वीकेंड का वार' में यह मुद्दा उठना लाजमी था। सलमान खान ने हालिया एपिसोड में जब तान्या मित्तल को अशनूर कौर को मोटी, डायनासोर और ना जाने क्या-क्या कहने के लिए लताड़ा तो अशनूर कौर ने खुद अपनी फिजीक के बारे में नेशनल टेलीविजन पर पहली बार खुलकर बात की। अशनूर कौर ने बताया कि उन्हें क्या परेशानी है जिसके चलते उनका वजन बार-बार बढ़ जाता है।अशनूर को है हॉर्मोनल प्रॉब्लम अशनूर कौर ने सलमान खान के साथ बातचीत में कहा, "यह चीज मेरी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा रही है। एक टीनेजर के तौर पर मैंने बॉडी इमेज इश्यूज झेले हैं। मैंने यह कभी शेयर नहीं किया है, लेकिन मेरा हमेशा से एक हॉर्मोनल इम्बैलेंस टाइप रहा है, और तनावपूर्ण परिस्थियों में आकर मेरा शरीर हमेशा ...