नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Bigg Boss 19: ग्रैंड फिनाले नजदीक आते-आते 'बिग बॉस 19' के घर का माहौल और भी ज्यादा बदलता नजर आ रहा है। शो के फिनाले को अब महज कुछ दिन बजे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए उनके फैमिली मेंबर्स आ रहे हैं। फैमिली वीक में हर कोई अपने परिवार से मिलकर काफी खुश और इमोशनल हो रहा है। ऐसे में अब शहबाज से मिलने उनके पिता संतोष सिंह सुख ने शो में एंट्री की है। घर में आते ही संतोष भी बिग बॉस के रंग में रंगे नजर आए। घरवालों के साथ बैठकर वो गौरव खन्ना की बुराई करते दिखे।शातिर बंदा है जीके 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शहबाज के साथ उनके पिता संतोष सिंह सुख, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट बैठकर गौरव खन्ना की बुराई करते नजर आए। यही नहीं उन्होंने प्रणित मोरे के बारे बात करते हुए कहा...