नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को सोशल मीडिया पर जमकर हेट मिल रही है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में तान्या के को-कंटेस्टेंट भी उन्हें खास पसंद नहीं कर रहे हैं और घमंडी होने के लिए आए दिन उन्हें रोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में तान्या मित्तल के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उनकी बेटी को ट्रोल नहीं करने की अपील की। लेकिन इस पोस्ट पर भी लोग नाराजगी जाहिर करते और तान्या के माता-पिता को रोस्ट करते दिखाई पड़े।पोस्ट पर लोग बोले- कोई तो वजह रही होगी.. तान्या मित्तल के माता-पिता द्वारा जारी किए गए बयान पर एक शख्स ने लिखा, "ओह प्लीज, कोई तो वजह होगी कि आप एक परिवार के तौर पर खुद को इतना निगेटिवली टारगेटेड फील कर रहे हैं। इसकी वजह उसकी (तान्या की) हरकतें, उसका व्यवहार और बातचीत करने क...