नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Bigg Boss 19 Neelam Giri: बिग बॉस 19 में इस रविवार का 'वीकेंड का वार' काफी दिलचस्प रहने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक एक्टिविटी के दौरान नीलम गिरी फूट-फूटकर रोने लगेंगी। सलमान खान ने शनिवार के एपिसोड में नीलम को यह रियलिटी चेक दिया था कि कैसे घरवालों को उन्हें किचन में काम करते रहने के आधार पर वोट करना गलत नहीं था। लेकिन सलमान यहीं पर रुकने वाले नहीं हैं। रविवार के एपिसोड में दबंग खान नीलम को इस बात का अहसास करवा देंगे कि कैसे उसने घरवालों के लिए अभी तक जो कुछ भी किया, उसका असल में कोई मोल नहीं है।तान्या-जीशान ने लिया मृदुल का नाम नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान घरवालों से कहेंगे, "आज के इस टास्क में हम लोगों को देखना है कि इन 7 हफ्तों में कौन सी वो द...