नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- इस हफ्ते जो खिलाड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए वो हैं- नेहल चुड़ास्मा, बशीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे। लेकिन इस हफ्ते इन चारों में से कौन घर से बेघर होगा? इस सवाल का जवाब अभी तक दर्शकों को नहीं मिला था। अब बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म कैस्पियन ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इस हफ्ते कोई एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट एक साथ घर से बेघर होंगे। इंटरनेट पर चर्चा थी कि अमाल मलिक भी हेल्थ कारणों से बाहर हो सकते हैं। लेकिन असल में मामला कुछ और ही है।डबल एविक्शन का शिकार होगा यह कपल गॉसिप्स हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 का लोकप्रिय कपल नेहल चुड़ास्मा और बशीर अली एक साथ बाहर हो सकते हैं। बता दें कि बशीर और नेहल दोनों इस हफ्ते नॉमिनेट हुए थे, लेकिन डबल एविक्शन वाला ट्विस्ट ड...