नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के हालिया 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने जहां गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी को बड़े प्यार से समझाया, वहीं बशीर अली के आउटफिट को लेकर उनकी खिंचाई की। सलमान खान जब गौरव खन्ना से बात कर रहे थे तो बात उन टास्क की छिड़ गई जिनमें बशीर ने साफ नोटिस किया कि गौरव अपनी सहूलियत के हिसाब से चीजें चुनते हैं। इस दौरान बशीर और गौरव एक दूसरे को जवाब देने लगे और इसी बीच सलमान खान ने बशीर के आउटफिट पर कमेंट किया, "बशीर, यह जैकेट पहना है कि ब्लाउज पहना है?"बशीर को महंगी पड़ी सलमान से होशियारी सलमान खान की बात सुनकर घर में बैठे बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की हंसी छूट गई। बशीर भी फौरन उठ खड़े हुए और सलमान खान को अपना आउटफिट पूरी तरह दिखाते हुए कहा, "सर मैंने हाई वेस्ट पैंट पहनी है, क...