नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- बिग बॉस 19 में एक लंबा सफर तय करने में कामयाब रहीं कंटेस्टेंट अशनूर कौर अपने घर वापस लौट आई हैं और अब दुनिया के लिए उनका नजरिया बहुत बदला हुआ है। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर के लिए बिग बॉस हाउस में सफर उतार-चढ़ावों भरा रहा, लेकिन उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस तभी तक रही जब तक वो घर में अभिषेक बजाज के साथ थीं। बिग बॉस हाउस से बाहर हमें एक अलग ही अशनूर नजर आ रही हैं जो अन्य घरवालों के लिए अपनी बातों को शालीन लहजे में कहने की बजाए खुलकर और तीखे अंदाज में रखती हैं।मुखौटा पहनकर रहती हैं तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस में अशनूर कौर को ज्यादातर वक्त तान्या मित्तल और फरहाना भट से भिड़ते देखा गया। उनके मुताबिक ये दोनों ही लोग उनके स्वभाव से बिलकुल अलग थे। अशनूर कौर ने बताया, "वो दोनों असल में उससे बिलकुल अलग हैं, जैसी वो पर्दे पर नजर आती ह...