नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस-फिल्ममेकर मालती चाहर ने बताया कि उन्हें शो से बाहर आने के बाद क्या कुछ झेलना पड़ा। मालती चाहर ने बताया कि लोग उन्हें लेसबियन कहकर ट्रोल कर रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि आखिर कैसे घर में उनके ऊपर यह टैग लग गया। मालती चाहर बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं और उनके आते ही घर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था, लेकिन फिर कुछ ही वक्त के बाद उनकी वजह से घर के समीकरण बदलते नजर आए।घर से बाहर निकली तो क्या झेला? मालती चाहर को बिग बॉस हाउस में लेस्बियन का भी टैग दिया गया। यह आवाज घर के भीतर नहीं बल्कि बाहर भी गूंजी। जब वह शो से बाहर आईं तो उन्हें लोगों की घटिया नजरों और बातों का सामना करना पड़ा। मालती चाहर न...