नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बिग बॉस हाउस की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने घरवालों का जीना हराम कर दिया है। लगातार घरवालों के लिए नई मुश्किलें पैदा करती रहने वाली मालती चाहर ने राशन टास्क के दौरान घरवालों के लिए एक और नई मुसीबत पैदा कर दी जब बिग बॉस ने उनकी गलती की वजह से घरवालों का राशन कट कर दिया। लेकिन सबका पारा उस वक्त चढ़ गया जब मालती ने 'चोरी और फिर सीनाजोरी' वाला एटिट्यूड दिखाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मालती ने नेहल के लिए कुछ ऐसा आपत्तिजनक कह दिया जिसकी वजह से घर में जोरदार हंगामा हुआ है।घरवाले भुगतेंगे मालती की बेवकूफी की सजा मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फिर एक बार घरवाले मिलकर मालती चाहर को कॉल आउट कर रहे हैं। बिग बॉस ने राशन टास्क ठीक से नहीं करने के लिए मालती चाहर से...