नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें तान्या मित्तल काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं। घर के भीतर काफी शांत और शालीन नजर आने वाली तान्या झगड़े के दौरान भी 'राम-राम' जपती नजर आती थीं। लेकिन उनके बर्थडे पर जिस तरह उन्हें कई बार रोस्ट किया गया, उसके बाद से धीरे-धीरे तान्या की एक अलग ही पर्सनैलिटी निकल कर आ रही है। झगड़े के बाद कोने में सुबक-सुबक कर रोने वाली तान्या तगड़े ही एक्शन मोड में दिखाई पड़ीं।सामने आया तान्या का अलग अवतार नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहल का तान्या से यह कहना कि उन्हें तो जिंदगी में सब कुछ थाली में परोस कर मिल गया है, तान्या को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ। तान्या मित्तल पहली बार फ्रंट फुट पर खेलती नजर आईं। उन्होंने नेहल चुदास्मा से ...