नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में कुछ ऐसा कह दिया कि मालती चाहर और अभिषेक बजाज की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। जहां मालती चाहर के चेहरे का उड़ा हुआ रंग साफ देखा जा सकता था, वहीं अभिषेक बजाज माइक हटाकर अशनूर कौर से इस बारे में बातें करते नजर आए। यह खौफ था सीजन की अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री का। दरअसल शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने मालती चाहर और अभिषेक बजाज को हिंट दिया कि कैसे अगली वाइल्ड कार्ड उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं।सलमान खान ने मालती को दिया हिंट सलमान खान ने मालती चाहर को उनके हर लड़ाई में भाग खड़े होने के लिए कॉल आउट किया। सलमान खान ने मालती की उस आदत के बारे में भी बताया जब वो किसी और खिलाड़ी के कुछ याद दिलाए जाने पर वापस लड़ने के लिए लौट आती हैं। सलमान खान ने बताया कि कैसे झगड़...