नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बिग बॉस 19 का शनिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। सलमान खान ने तान्या मित्तल और फरहाना भट की जमकर क्लास लगाई। खबर थी कि सलमान खान तान्या मित्तल का कोई वीडियो दिखाएंगे। लेकिन उस वीडियो में क्या कुछ दिखाया गया, यह हम आपको बताते हैं। शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को खाने के लिए पॉपकॉर्न दिए और उसके बाद तान्या मित्तल की वो क्लिप चलाई गईं, जो घरवालों और पब्लिक के सामने उनका वो चेहरा दिखाती हैं जिससे शायद वो खुद भी अभी तक वाकिफ नहीं थीं।तान्या के वीडियो में क्या दिखा? सलमान खान ने इस क्लिप में दिखाया कि कैसे तान्या मित्तल पूरे वक्त कोई निगेटिव काम करती हैं, लेकिन फिर बाद में उसे भूलकर अपनी सहूलियत के मुताबिक बहुत भली और महान बन जाती हैं। इस वीडियो में तान्या का अशनूर कौर और मालती चाहर को बॉडी शेम करना, नीलम की...