नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त काफी बज बना हुआ है। ये शो लगातार अपने गेम के चलते टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना रहा है। ऐसे में आज का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो पर अजय देवगन अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की कास्ट के साथ शो पर पहुचेंगे। इसका एक मजेदार प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है।सलमान-अजय के बीच फंसा ये कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 19' का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान शो पर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन का स्वागत करते हैं। मंच पर आते ही अजय देवगन, प्रणित मोरे से कहते हैं, 'क्यों प्रणित मेरे ऊपर भी कोई जोक मारा है आपने।' ये सुनते ही प्रणित, 'कि नहीं भाई आपको पर तो नहीं मरा मैं बहुत मानता हूं आपको।'...