नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- किचन एरिया में जब शहबाज बदेशा की फरहाना भट्ट के साथ बहस चल रही थी तो बातों-बातों में शहबाज ने वो बात उछाल दी कि जब फरहाना भट ने अभिषेक बजाज के साथ लव एंगल बनाने की बात कही थी। अभिषेक बजाज भी शहबाज के सपोर्ट में बोल गए तो इसके बाद फरहाना को बहुत बुरा लग गया। कुछ ही देर में मुद्दा फरहाना से शिफ्ट होकर तान्या के ऊपर चला गया और शहबाज ने तान्या को उनकी बातें इधर से उधर करने को लेकर उन्हें रोस्ट किया और और अभिषेक भी उनका साथ देते दिखे। बातों-बातों में मामला कैरेक्टर पर चला गया और दोनों ने तान्या के किरदार को लेकर बोलना शुरू कर दिया।शहबाज-अभिषेक ने तान्या को घेरा "साड़ी-वाड़ी पहनकर तू बाद में सिगरेटों की बातें करती है। तुझे लगता है कि लोग पागल हैं? छोटी सी बात पर जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए। तू वो लड़की है जो कसम ख...