नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त काफी बज बना हुआ है। ये शो लगातार अपने गेम के चलते टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना रहा है। ऐसे में हर किसी को इस बार के वीकेंड काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान घर के कई सदस्यों के चेहरे से पर्दा उठाने वाले हैं। इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में अमाल मलिक जो लगातार गौरव खन्ना को नॉमिनेट करते आ रहे हैं, उनसे माफी मांगते दिखे।अमाल ने मांगी माफी 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सुर्खियों में बना हुआ है। इस प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल मलिक, मृदुल से कहते हैं, 'मेरे को बुरा लग रहा है, मैंने गौरव भाई को दो-तीन बार नॉमिनेट कर चुका हूं और अब उन्होंने मेरे को सूट दिया है पहनने को, बुरा लगता है।' ये कहते हुए अमाल, गौरव के पास जाते हैं और बोलते ...