नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बिग बॉस 19 के पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी को शो होस्ट करते हुए देखा गया था। रोहित शेट्टी जब घरवालों को उनकी गलतियां बता रहे थे तब अमाल मलिक खड़े होकर गौरव खन्ना पर चिल्लाने लगे थे। सलमान खान को अमाल का ये रवैया बिलकुल पसंद नहीं आया था। इस वीकेंड के वार पर सलमान ने अमाल के इस बर्ताव की गलत बताते हुए उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी। साथ ही बताया कि रोहित शेट्टी हमारे मेहमान थे।सलमान ने अमाल को लगाई फटकार सलमान कहते हैं, "अमाल जो पिछले हफ्ते आपने आवाज चढ़ाकर बात करनी शुरू की है। रोहित शेट्टी के सामने। उन्होंने अपका लिहाज रखा और कुछ नहीं बोला। वो विसिटिंग होस्ट थे और आप खड़े हुए और गौरव से लड़ाई करने लगे।" इसके जवाब में अमाल कहते हैं कि मैं अपनी बात रख रहा था। शायद मुझे खड़े होकर नहीं करना चाहिए था।...