नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Bigg Boss 19 Captaincy Task: करीब चार हफ्तों से घर में सुस्त पड़े गौरव खन्ना अब फॉर्म में आते दिख रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान की क्लास का असर साफ नजर आने लगा है और साथ ही साथ फिर एक बार नॉमिनेशन्स लिस्ट में नाम आना भी गौरव को वेकअप कॉल दे गया है। पिछले वीकेंड का वार के बाद ना सिर्फ गौरव घर में ज्यादा नजर आए हैं, बल्कि हो सकता है कि जल्द ही वो घर के नए कप्तान के तौर पर भी देखने को मिलें।गौरव खन्ना और फरहाना कैप्टन्सी कन्टेंडर्स बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले एक प्लेटफॉर्म ने अपनी ताजा पोस्ट में बताया कि कैप्टन्सी कन्टेंडर्स चुनने के लिए बिग बॉस हाउस में एक टास्क करवाया गया जिसमें फरहाना भट, अभिषेक बजाज, आवेज, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद ने पार्टिसिपेट किया। इस टास्क में नेहल की अहम भूमिका के साथ गौर...