नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त काफी बज बना हुआ है। ये शो लगातार अपने गेम के चलते टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना रहा है। ऐसे में बीते दिनों का वीकेंड का वार काफी शॉकिंग रहा। शो से दो मजबूत खिलाड़ी अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बाहर हो गए हैं। वहीं, अब फैंस के लिए और शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। मिड वीक एविक्शन में दो कंटेस्टेंट के नाम के सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक बाहर हो सकता है।मिड वीक एविक्शन की जाल में फंसे ये दो खिलाड़ी 'बिग बॉस 19' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फिल्मविंडो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शकों के वोट के बाद कुणिका सदानंद और प्रणित मोरे हफ्ते के बीच में ही बेघर होने के खतरे में हैं, और उनमें से एक को घर से बाहर किया जाएगा। हालांकि, दोनों के बाहर होने की खबर को...