नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट हो बिग बॉस हाउस में हमेशा ही लड़ाई-झगड़े करती नजर आई हैं, उनका लहजा और अंदाज अब शो में बदला-बदला नजर आ रहा है। फरहाना भट वक्त के साथ यह समझने लगी हैं कि उनकी इमैज बहुत निगेटिव हो चुकी है और फिनाले में यह उनकी जीत के आड़े आ सकता है। अभी तक कई कंटेस्टेंट उन्हें इस आधार पर निगेटिवली वोट कर चुके हैं वो घर में ज्यादातर वक्त झगड़ा और गाली-गलौज करती नजर आती हैं और शायद ही बिग बॉस का विजेता किसी ऐसे कंटेस्टेंट को बनना चाहिए, जो किसी का आइडल नहीं हो सकता है।फिनाले से पहले फरहाना ने बदला गेम फरहाना भट अब फिनाले वीक से पहले किसी से भी सीधे तौर पर भिड़ने से बचने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। लेकिन कई खिलाड़ियों को यह गलतफहमी हो रही है कि शायद फरहाना डर गई हैं और इसलिए उनसे नहीं भिड़ रही हैं। मालती चाहर ...