नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Boss 19 Weekend ka Vaar: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि दिग्गज फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। नए प्रोमो वीडियो में फराह खान कुनिका सदानंद, बशीर अली और नेहल चुदास्मा को लताड़ती नजर आ रही हैं। कुनिका सदानंद को होस्ट फराह खान को भी एटिट्यूड दिखाते देखा जा सकता है। जिस वक्त फराह उन्हें समझा रही हैं, तब कुनिका उन्हें भी अजीब से एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं।फराह ने कुनिका को दिखाया आईना फराह खान ने कुनिका सदानंद से कहा, "कुनिका जी, यह जो घर में आपका रवैया है कि किसी की प्लेट से आपने खाना निकलवाकर वापस रख दिया। यह हम सभी के लिए शॉकिंग है।" फराह खान ने कुनिका से कहा कि आप सीधे परवरिश पर चली जाती हैं, और यह बहुत गलत है। फराह खान ने कहा क...