नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस फरहाना भट इस सीजन की फर्स्ट रनर अप रहीं। फिनाले वीक में जब उन्होंने टॉप 2 तक का सफर तय कर लिया तो हर कोई यह सोच रहा था कि क्या वह विनर बनेंगी या नहीं? सोशल मीडिया पर वोटिंग मीटर के मुताबिक पूरे वक्त फरहाना भट टॉप पर थीं, लेकिन जब आखिरी कुछ मिनटों की वोटिंग के बाद विनर का नाम अनाउंस किया तो गौरव खन्ना बाजी मार ले गए और फरहाना भट फर्स्ट रनर अप रहीं। अब फरहाना ने बिग बॉस 19 में अपने नहीं जीत पाने को लेकर दिल की बात जाहिर की है।अंदर से टूट गई थी और मुस्कुरा रही थी फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में फरहाना भट ने कहा, "मेरे दिमाग में तो मैं श्योर थी कि मैं ही शो जीतूंगी, पता नहीं क्यों। जब सलमान खान ने मेरा हाथ पकड़ा और एक बार मेरा हाथ पकड़ा तो सिर्फ एक बार...