नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में जहां जमकर एक्शन देखने को मिलता है तो वहीं कई मौके ऐसे भी होते हैं जब माहौल इमोशनल हो जाता है। हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब बेडरूम में बातचीत के दौरान कुनिका सदानंद और फरहाना भट अपने अतीत को लेकर बातें करने लगीं। फरहाना भट ने बताया कि माता-पिता के तलाक की वजह से उनका बचपन कितना मुश्किलों भरा रहा, वहीं कुनिका सदानंद ने भी अपनी कहानी सुनाई कि कैसे बेटे की कस्टडी के लिए वो 9 साल तक लड़ी थीं।फरहाना के दिल में बैठा शादी का डर फरहाना भट ने कुनिका सदानंद से बातचीत के दौरान कहा, "मेरे माता-पिता अलग हो गए हैं। मेरी मां तब 25-26 साल की रही होंगी। पापा को मैंने कभी नहीं देखा है, मैंने उन्हें बस तस्वीरों में देखा है। ये सब बहुत डरावनी चीजें हैं।" फरहाना ने कहा ...