नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Bigg Boss 19: पिछले वीकेंड पर 'बिग बॉस 19' में नीलम गिरी का सफर खत्म हो गया। जाने से पहले नीलम सभी घरवालों से अच्छे से मिलीं और तान्या मित्तल जो कि दूर कोने में खड़ीं रो रही थीं, उन्हें भी बुलाकर गले मिलीं। नीलम की यूं तो ज्यादातर घरवालों के साथ ट्यूनिंग ठीक थी, लेकिन तान्या मित्तल के साथ उनका एक अलग ही कनेक्शन रहा है। एविक्शन के बाद अब एक इंटरव्यू में नीलम गिरी ने तान्या मित्तल से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए हैं।'बाहर निकलेगी तो शादी-वादी..' इंडिया फोरम के साथ बाचतीत में जब नीलम से पूछा गया कि तान्या मित्तल का यह गुंटुआ कौन है, जिसके बारे में एक बार आपने फुसफुसाकर बताया था कि वो शादीशुदा है? इस सवाल के जवाब पर नीलम ने कहा, "उस बारे में मैं नहीं बोलना चाहूंगी। क्योंकि वह बहुत सेंसिटिव टॉपिक है।" लेकिन नीलम ने जोर ...