नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। पिछले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने बताया कि कैसे मृदुल, नीलम और फरहाना जैसे खिलाड़ी अपनी दोस्ती के चक्कर में चमचे ज्यादा नजर आने लगे हैं। इससे ना सिर्फ उनकी खुद की इमेज बाहर प्रभावित हो रही है, बल्कि वो इंडिविजुएल के तौर पर नजर नहीं आने के चलते घर के भीतर अपनी जीतने की संभावनाएं भी कम कर रहे हैं। इसके ठीक बाद नीलम गिरी ने पैंतरा बदला और वह तान्या से कट गईं।अब तान्या से दूरी बनाकर चल रहीं नीलम नीलम गिरी को लगातार तान्या मित्तल से दूरी मेनटेन करते देखा गया और बीते एपिसोड में साफ देखा गया कि अब वह तान्या के साथ कम से कम वक्त बिताकर अपनी अलग इमेज बिल्ड करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।...