नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- खबरें थीं कि बिग बॉस 19 के स्टार कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को एलिमिनेट करने की बजाए सीक्रेट रूम में रखा जाएगा। लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक अभिषेक बजाज का एविक्शन पक्का है। उनकी आज 'वीकेंड का वार' में छुट्टी हो जाएगी। बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में साफ बताया है कि अभिषेज बजाज की री-एंट्री का कोई ऑप्शन नहीं है और साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभिषेक के इंटरव्यू के लिए इनविटेशन भी भेजे जा चुके हैं।अभिषेक का एविक्श कन्फर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "तो यकीन नहीं हो रहा है कि अभिषेक बजाज का BB19 का सफर यहीं खत्म हो गया है। उनके लिए ना तो री-एंट्री का ऑप्शन है और ना ही कोई ट्विस्ट। वोटों के हिसाब से वो बॉटम 2 में तो बिलकुल भी नहीं थे। लेकिन मेकर्स के ट...