नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शुरू से ही चर्चा का विषय रही हैं। कभी अपनी साड़ियों की बात करके तो कभी अपनी रईस लाइफस्टाइल के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करके तान्या मित्तल सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस के भीतर भी चर्चा का विषय बनी रही हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त से तान्या मित्तल का एक अलग ही अवतार दर्शकों को देखने को मिला है। कहते हैं कि बिग बॉस हाउस के भीतर बहुत वक्त तक आप दिखावा नहीं कर सकते, शायद तान्या के साथ भी ऐसा ही हुआ है।तान्या ने नीलम को बताया अपनी फैमिली नीलम गिरी के साथ दोस्ती टूटने और फरहाना भट का हाथ थामने के बाद से ही लोगों को तान्या मित्तल का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला। राम का नाम जपने वाली तान्या को लोगों ने गाली देते और पीछ पीछे लोगों के बारे ऐसी बातें कहते सुना जिन्हें सुनकर ह...