नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Bigg Boss 19 Family Week: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और सभी घरवालों के घरवाले एक-एक करके घर में उनसे मिलने आ रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके घरवाले अभी तक शो में नहीं आए हैं और उन्हीं के परिवार वालों को देखने का दर्शकों को शायद सबसे ज्यादा इंतजार है। इनमें एक नाम है शहबाज बदेशा का और दूसरा है तान्या मित्तल का। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले एक अकाउंट ने बताया है कि तान्या के भाई और शहबाज के पिता शो में पहुंचे हैं।तान्या के लिए भाई लेकर आएगा गिफ्ट बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म लाइवफीड अपडेट ने अपनी एक पोस्ट में बताया, "शहबाज बदेशा के पिता और तान्या मित्तल के भाई बिग बॉस हाउस में आज कदम रख चुके हैं। तान्या के भाई तोहफे के तौर पर उन...