नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में घर के माहौल में जबरदस्त हलचल तब दिखी, जब तान्या मित्तल एक बार फिर अपने घर की बातें जीशान कादरी के सामने करने लगीं। जीशान परेशान हो गए और फिर इस बातचीत ने एक मजेदार तकरार का रूप ले लिया। तान्या ने साफ कहा कि उनके हिसाब से पूरी दुनिया उनके ही इर्द-गिर्द घूम रही है।तान्या से इरिटेट हुए जीशान दरअसल, नाश्ता बनाने के बाद तान्या और जीशान, कुनिका सदानंद के बारे में बात करे लगे। इसके बाद अचानक तान्या अपने घर की बातें करने लगीं। ऐसे में जीशान इरिटेट हो गए और उन्होंने मजाकिया अंदाज में तान्या ने पूछा, 'घर में 17 लोग हैं। तुझे सिर्फ तू ही दिखती है क्या?' तान्या बोली, 'हां! अपनी तो पूरी दुनिया खुद के ही इर्द-गिर्द चल रही है। सन, मून, अर्थ...पूरा बिग बॉस मेरे लिए ही चल ...