नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Bigg Boss 19 New Promo: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछते नजर आएंगे। एक तरफ जहां सलमान खान फरहाना भट्ट और तान्या की दोस्ती को सपोर्ट करेंगे, वहीं दूसरी तरफ वो मृदुल से सवाल पूछेंगे और साफ करेंगे कि तान्या ने जो कुछ भी मृदुल से कहा था वो असल में उसके भले के लिए कहा था और उसका इरादा घरवालों की बुराई करना नहीं था।तान्या-फरहाना को सपोर्ट करेंगे सलमान सलमान खान 'वीकेंड का वार' की कमान तान्या मित्तल के हाथ में देते हुए कहेंगे- घरवालों अब आप तान्या के मुंह से ही सुन लेना कि उसने किस इरादे से मृदुल को बोला है। आपको कुछ ही सेकंड में बात समझ में आ जाएगी। कमॉन तान्या। अब तान्या खुद यह सच सबके स...