नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- 'बिग बॉस 19' रिएलिटी शो के घर के अंदर उतना ड्रामा देखने को नहीं मिल रहा है, जितना इस वक्त घर के बाहर हो रहा है। 'बिग बॉस 19' शो में जब से फैशन कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एंट्री की है वो खबरों में छाई हुई हैं। तान्या के शो में आते ही यूट्यूबर बलराज सिंह सामने आए और दावा किया कि तान्या उनकी गर्लफ्रेंड हैं। यही नहीं, तान्या को लेकर बलराज ने कई ऐसे दावे किए जिसे सुनकर हर कोई हैरान था। ऐसे में अब बलराज की एक्स गर्लफ्रेंड सामने आई है, जिसने उनका पर्दाफाश करके रख दिया।दो सालों से रिश्ते में थे जोया-बलराज खुद को बलराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड बताने वाली जोया खान सामने अब खुलकर सामने आई हैं। जोया खान ने टेलीमसाला को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बलराज सिंह का पर्दाफाश किया है। जोया ने बताया, 'बलराज ...