नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हर दिन नए-नए मुद्दों को लेकर बवाल होता नजर आ रहा है। हर बात पर कंटेस्टेंट एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। टास्क हो या फिर घर का कोई काम कंटेस्टेंट के बीच बवाल होना तय है। घर में जितनी तेजी से रिश्ते बने नहीं उससे भी तेजी से यहां कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बदल रहे हें। ऐसे में अब घर में फिर से बवाल मच गया है। घर के इन दों कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती खत्म हो गई है और इसका जिम्मेदार तान्या मित्तल को ठहराया जा रहा है। तान्या को इसके लिए धमकी भी मिली।इन दो कंटेस्टेंट के बीच खत्म हुई दोस्ती बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में नेहल ने कुनिका से कहा, 'मैंने कहा कि ये नेगेटिव एनर्जी दूसरों को दिख रही है, जब तक मुझ पर नहीं आती मैं फरहाना की दोस्त बनी रहूंगी।' इस पर फरहाना ने कहा...