नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने विवादित बयानों और बढ़-चढ़कर बातें बनाने के लिए लगातार चर्चा में रही हैं। कई बार वो बिग बॉस हाउस में ऐसी बातें बोल जाती हैं जो सही नहीं होती हैं और इसके लिए उन्हें बिग बॉस हाउस में लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों और खुद सलमान खान द्वारा भी कॉल आउट किया गया है। अब हाल ही में वो शेखी बघारने की कोशिश में कुनिका सदानंद और फरहाना भट के सामने कुछ ऐसा बोल गईं, जिसके बारे में बाद में उन्होंने सफाई देने की काफी कोशिश की, लेकिन बात कवर नहीं हो सकी।तान्या का स्टाफ ऐसे जताता है प्यार बात शुक्रवार के एपिसोड की है, क्योंकि 'वीकेंड का वार' एपिसोड अगले ही दिन होना था, तो फरहाना भट ने किचन में कुनिका सदानंद से कहा, "पैकिंग करनी है आज।" इस पर कुनिका ने कहा- मैंने तो कर ली है। मौका पाते ही तान्या म...