नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Bigg Boss 19: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये शो लगातार अपने गेम के चलते टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना रहा है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में अब शो को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं, जिसे सुनकर आपको तगड़ा झटका लगाने वाला है। शो के दो मजबूत खिलाड़ी डबल एविक्शन का शिकार हो गए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?डबल एविक्शन का शिकार हुए ये दो कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में अब वीकेंड के वार से पहले नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से दो पर गाज गिरी है। realthekhabri की रिपोर्ट के अनुसार, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज शो से बाहर हो गए हैं। अभिषेक शुक्रवार के अंतिम वोटिंग ट्रेंड्स में दूसरे...