नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bigg Boss 19 Boss Meter Winner: टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस शो में टास्क और जीत को लेकर घर में काफी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में हर कोई खुद को विनर की रेस में लाने के लिए दूसरे को पीछे खींच रहा है। वहीं, हाल ही में सलमान खान के शो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर काफी बवाल देखने को मिला। खैर इन सब बवाल के बीच घर का ये सदस्य सभी की नाक के नीचे ये 'बॉस मीटर' का खिताब ले उड़ा। आइए जानते हैं कौन हैं वो?ये कंटेस्टेंट बना 'बॉस मीटर' का विनर 'बिग बॉस 19' में सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब 'बॉस मीटर' का रिजल्ट आ गया है। जनता ने सबसे ज्यादा वोटों के साथ गौरव खन्ना को 'बॉस मीटर' विनर बनाया है। गौरव के 'बॉस मीटर' विनर बनते ही सोशल मीडिया ...