नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बिग बॉस की सीजन 19 खत्म हो चुका है। कंटेस्टेंट्स की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं। तान्या मित्तल इस सीजन का हाइलाइट रहीं। उनकी अमीरी के किस्सों ने हर किसी को चौंकाया। अब तान्या जब शो से बाहर निकलीं तो भी उनका जलवा बरकरार रहा। एक वायरल क्लिप में दिख रहा है कि उनको कितना पैम्पर किया जा रहा है। वहीं उनके साथ घर में रह चुके मृदुल ने बताया कि शो खत्म होने के बाद तान्या से मिलने का अनुभव कैसा रहा।तान्या की बिग बॉस से शानदार एग्जिट तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की टॉप 5 कंटेस्टेंट में से थीं। अमाल के बाद चौथे नंबर पर उनका इविक्शन हो गया था। शो से निकलकर उन्होंने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ मीडिया से बात की और अपने पुराने अंदाज में दिखीं। उन्होंने गौरव के जीतने पर कहा, वह जीते हैं क्या, मैं खुद को देख रही थी तो उन पर ध्यान नही...