नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Bigg Boss 19 New Promo: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। फिर एक बार बिग बॉस हाउस में खाने को लेकर महाभारत छिड़ गई है। सोमवार के एपिसोड में बशीर अली और नेहल चुदास्मा आपस में भिड़ते नजर आएंगे। बात जब हाथापाई तक पहुंच जाएगी तो कुनिका सदानंद बीच-बचाव करने की कोशिश करेंगी, लेकिन बशीर उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे और बदतमीजी पर उतर आएंगे। इस सबके बीच दो खिलाड़ी बाहर गार्डन एरिया में बैठे खी-खी करते नजर आए, माना जा रहा है कि फसाद की असली वजह यही खिलाड़ी हैं।किस बात पर हुआ बशीर-नेहल में झगड़ा? नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब कुनिका सदानंद नेहल से पूछती हैं कि उन्होंने हलवा खाया? तो वह इनकार कर देती हैं। नेहल जाकर फ्रिज में देखती हैं तो उन्हें हलवा बहुत कम मिलता है। इस ...