नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बिग बॉस हाउस में टिकट टू फिनाले टास्क हमेशा ही बहुत अहम होता है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस बीच शो में बचे सभी कंटेस्टेंट अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म लाइवफीड अपडेट ने एक पोस्ट में बताया है कि 'टिकट टू फिनाले' टास्क के लिए मेकर्स ने शहबाज बदेशा को संचालक चुना है। शहबाज वही कंटेस्टेंट हैं जिन पर पहले भी कई बार भेदभाव करने का आरोप लग चुका है।बिग बॉस ने दिए चार विकल्प लेकिन बात जब टिकट टू फिनाले राउंड की आई तो शायद घरवालों को वही सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी लगे। पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस ने घरवालों को संचालक के नाम के लिए चार विकल्प दिए थे- शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और मालती चाहर। जहा...