नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: टीवी एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस हाउस के नए कप्तान बन चुके हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24x7 ने बताया कि गौरव को दो विकल्प दिए गए थे जिसमें से एक में उनकी कप्तानी थी और दूसरे में शहबाज को कप्तान बनाया जाना था। लेकिन दोनों ही सिचुएशन्स में कुछ ट्विस्ट थे, लेकिन गौरव खन्ना ने खुद को कैप्टन बनाया जाना चुना, लेकिन इसके जो नतीजे आएंगे, उनसे गौरव कैसे निपटेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।गौरव ने चुना खुद कैप्टन बनना जानकारी के मुताबिक, "गौरव खन्ना को बिग बॉस ने ऐप रूम में बुलाया और दो मुश्किल चॉइज उनके सामने रखीं। या तो गौरव खन्ना अपने को-कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को कप्तान बना सकते थे जिसके बदले में उन्हें और बाकी घरवालों को 100% राशन मिलता। या फिर वो खुद कैप्टन बन सकते ...