नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 में वो घड़ी आ चुकी है जब जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि इस सीजन की प्राइज मनी और विजेता का खिताब कौन जीतेगा। हर कंटेस्टेंट खुद को साबित करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है। टॉप 5 में कोई भी इस विनर की ट्रॉफी घर ले जा सकता है। शुक्रवार के एपिसोड में गौरव खन्ना और तान्या मित्तल फिर एक बार आमने-सामने दिखे। दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन बातों-बातों में दोनों एक दूसरे को घेरते जरूर दिखे।तान्या मित्तल ने सुनाया यह किस्सा तान्या मित्तल ने जहां बातों-बातों में गौरव खन्ना को लपेटने की कोशिश की, वहीं जब तान्या अपना एक किस्सा सुना रही थीं, उस वक्त गौरव खन्ना ने भी उन्होंने अपने तर्क के जाल में फंसा लिया। तान्या मित्तल किस्सा सुना रही थीं कि कैसे वो जब छोटी थीं तो अपने घरवालों की फैक...