नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा जब बिग बॉस हाउस में आईं तो घर में रौनक और हलचल बढ़ गई। आकांक्षा ने अपने पति को ढेर सारा प्यार दिया और साथ ही साथ उन्हें कई टिप्स भी दिए, ताकि वो बिग बॉस में अपना गेम बेहतर कर सकें। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि गौरव से विदा लेने से पहले आकांक्षा ने उन्हें प्रणित मोरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है। आकांक्षा ने गौरव खन्ना से कहा, "प्रणित से दूर रहो। उसने अभिषेक के साथ जो किया वो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा।"'टफ और कॉम्पिटिटिव होने की जरूरत' इसके अलावा भी गौरव खन्ना को जाने से पहले आकांक्षा ने कई टिप्स दिए जो उन्हें उनका गेम इंप्रोवाइज करने में मदद कर सकते हैं। बिग बॉस तक की पोस्ट के मुताबिक आकांक्षा ने गौरव खन्ना से कहा, "उन...