नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। शो शुरू होने के साथ ही कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है कि वो कैसे खुद को हाइलाइट करे। बीते दिनों बिग बॉस की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनीं। वहीं, अब शो के आने वाले एपिसोड में गौरव खन्ना को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। बिग बॉस ने गौरव खन्ना को ऐसे धर्म संकट में डाल दिया, जिससे निकलना उनके बेहद काफी मुश्किल है।फरहाना की वापसी को लेकर फंसे गौरव खन्ना दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 19 से फरहाना खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जी हां, महज 24 घंटे में ही फरहाना शो से आउट हो गई थीं। ऐसे में अब शो में फिर से फरहाना की एंट्री हो रही है, लेकिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ। उनकी किस्मत का फैसला गौरव खन्ना के...