नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल ने अपने वायरल दुबई ट्रिप्स की सच्चाई सामने रखी। शो में जब 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना ने तान्या से मजाक में पूछा, "क्या तुम सच में सिर्फ बकलावा (मिडल ईस्टर्न मिठाई) खाने के लिए दुबई जाती हो?" तब तान्या ने हंसते हुए अपनी पूरी कहानी बताई और फिर गौरव ने तान्या की कहानी अन्य सदस्यों को बताई।असली वजह क्या है? गौरव के पूछने पर तान्या ने कहा, 'मैं जा रही हूं ऑफिस और मैं कहती हूं कि बकलावा खाने का मन कर रहा है दुबई ले लो और ऐसा हर 15 दिनों में हो रहा है।' गौरव ने कहा, 'स्मार्ट बिजनेसवूमेन हाेने के नाते आप उस बकलावा वाले को बोल दो कि हर 10 दिन में आपको बकलावा भेज दे। आपका टाइम बच जाएगा।' गौरव के बार-बार पूछने पर तान्या ने साफ किया कि असल में वो दुबई में अपना बिजनेस सेटअप करने की...