नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में ऐसा लगता है कि जीशान कादरी खुद ही अपनी कब्र खोदने में लगे हुए हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मेरठिया गैंग्सटर' और 'हलाहल' जैसी फिल्में लिख चुके जीशान कादरी बिग बॉस हाउस में हर मुद्दे पर खुलकर अपना स्टैंड लेते हैं। लेकिन वह किसी भी बात को डंके की चोट पर कहने के साथ-साथ कई बार अकड़ में एटिट्यूड की हदें पार करने लग जाते हैं। हालिया एपिसोड में फिर एक बार जीशान कादरी गुस्से में सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो को ही बकवास बता गए। जीशान इससे पहले शो की ऑडियंस के लिए भी घमंड से भरा बयान दे चुके हैं।शो में कहां से शुरू हुई यह सारी बहस बिग बॉस 19 के शुक्रवार के एपिसोड में अमाल और अभिषेक के झगड़े के बाद जब सभी घरवाले बगावत पर उतर आए और उन्होंने माइक उतारकर रख दिए तो कुछ देर बाद बिग बॉस ने घरवालों को लि...